Dehradun

देहरादून बैंक में लाखों की धोखाधड़ी का मामला, नकली सोना गिरवी रखकर लिया लोन

Published

on

देहरादून: राजधानी देहरादून से बैंक में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। आरोपियों ने बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर लाखों रूपए का लोन लिया। समय पर किश्त जमा नहीं करने के बाद जब बैंक द्वारा आरोपियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। शक होने पर बैंक ने जब सोने की जांच करवाई तो सोना नकली पाया गया।

नकली सोना गिरवी रखकर लिया लाखों का लोन

जानकारी के मुताबिक शहर के एक नामी बैंक की शाखा प्रबंधक द्वारा थाना राजपुर रोड में शिकायत दर्ज करवाई गई कि 16 अक्टूबर 2024 को राजन निवासी उत्तम नगर,  देहरादून बैंक की शाखा में आया। उसने जमीन खरीदने में आर्थिक परेशानी का हवाला देकर गोल्ड लोन लिया। जिसमें आरोपी द्वारा सोने का एक ब्रेसलेट और एक चेन बैंक में जमा की गई।

 मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है आरोपी

बैंक की और से मूल्यांकनकर्ता सुधीर के द्वारा गुणवत्ता और मूल्यांकन जाँच कर की रिपोर्ट मांगी गई। जिसके आधार पर साढ़े तीन लाख रुपए की धनराशि लोन के रूप में आरोपी राजन के बचत खाते में ट्रांसफर कर दी गई। आरोपी मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है। जिसने उसी दिन पूरी धनराशि किसी दूसरे बैंक की दिल्ली स्थित शाखा में ट्रांसफर कर दी।

आरोपी दूसरी बार 16 दिसंबर 2024 को बैंक की शाखा में आया और दोबारा नकली सोना गिरवी रख कर लोन की धनराशि दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दी। इस तरह से आरोपी द्वारा तीन अन्य किश्तों में नकली सोना जमा कर बैंक से  कुल 36 लाख 16 हजार रुपए का गोल्ड लोन लिया गया। छः महीने बाद जब लोन की मियाद पूरी हो गई तो बैंक कर्मचारिओं द्वारा आरोपी राजन से सम्पर्क किया गया। जिस पर उसने बैंक को लोन की राशि वापस चुकाने का आश्वासन दिया।

आरोपी राजन समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

आरोपी जब बार-बार लोन चुकाने को लेकर टालमटोल करने लगा तो बैंक कर्मचारियों को संदेह हुआ। बाद में जब गहनों की जांच करवाई गई तो गहने नकली पाए गए। इसके बाद बैंक ने आरोपी राजन समेत उसके पांच साथियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया। शाखा प्रबंधक की शिकायत के आधार पर आरोपी मास्टरमाइंड राजन सोरेन और उसके पांच साथियों सौरभ, योगेश त्यागी, जय शर्मा और सुनील थापा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अपने स्टार से मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version