Dehradun
देहरादून: सहस्त्रधारा क्षेत्र के कारलीगाढ़ में बादल फटने की घटना, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
देहरादून: सहस्त्रधारा के निकट कारलीगाढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई। भारी वर्षा के चलते आए अचानक जलप्रवाह ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। सौभाग्यवश अब तक किसी जानमाल की बड़ी हानि की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ दुकानें बह जाने की पुष्टि हुई है। दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश अभी भी जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वयं कमान संभाली और रात में ही सभी संबंधित विभागों को सक्रिय किया। एसडीएम कुमकुम जोशी भी देर रात घटनास्थल पर पहुंचीं और हालात का जायज़ा लिया।
जिला प्रशासन अलर्ट मोड में
घटना के तुरंत बाद SDRF, NDRF और लोनिवि की टीमें जेसीबी व अन्य जरूरी उपकरणों के साथ राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। रात में ही आसपास के बस्तियों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया।
आईआरएस सिस्टम के तहत जुड़े सभी विभागों को सक्रिय मोड में डाल दिया गया है। मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और मौसम से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा कंट्रोल रूम से संपर्क करें।