देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को पछवादून क्षेत्र में चार अवैध मदरसों पर कार्रवाई की गई, वहीं आज एक और मदरसा सील कर दिया गया। अब तक कुल पांच अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। इन मदरसों में बिजली, पानी, और कम जगह जैसी कई खामियां पाई गई हैं, जो प्रशासन की नियमों के खिलाफ हैं।
इसके अलावा, अवैध रूप से बनाई गई मस्जिद पर भी कार्रवाई की गई है। ढकरानी में बिना प्रशासनिक अनुमति के बनाई जा रही मस्जिद को भी सील कर दिया गया। इस कार्रवाई से प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी धार्मिक स्थल पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
#IllegalMadrasas #GovernmentAction #Sealed #UnauthorizedMosque #Pachwadun