Dehradun

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देहरादून पुलिस अलर्ट, सेना की वर्दी बेचने पर सख्ती, नेताओं को किया नजरबंद….

Published

on

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा सेना की वर्दी पहनकर किए गए कायराना हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। देहरादून में भी पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। अब सेना, अर्द्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की वर्दी और संबंधित सामग्री की बिक्री पर सख्ती की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसी दुकानों की पहचान करें जहां इस तरह की वर्दियां और सामग्री बेची जाती हैं। इन दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि बिना पहचान पत्र देखे किसी को भी वर्दी या सुरक्षाबलों से जुड़ा सामान न बेचें। सभी दुकानदारों की सूची तैयार की जा रही है।

वहीं, पहलगाम आतंकी हमले के बाद हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा द्वारा कश्मीरी छात्रों पर दिए गए विवादित बयान के बाद पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। गुरुवार को पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के नेताओं को सुबह से दोपहर तक घरों में नजरबंद रखा और उनके घरों पर कड़ी निगरानी रखी गई।

बयान के वायरल होने के बाद पुलिस ने ललित शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अगर कोई व्यक्ति कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#ArmyUniformBan #PahalgamTerrorAttack #DehradunPoliceAlert #KashmiriStudentsSecurity #HinduRakshaDalControversy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version