देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत बालावाला में पानीपत से बुक की गई एक कार को दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट लिया। चालक ने सूचना देने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र में छानबीन शुरू की, लेकिन लूटे गए वाहन और बदमाशों का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने चालक की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम भी शुरू कर दिया है।
पीड़ित चालक इमरान मसूद ने बताया कि वह गाजियाबाद के अशोक विहार इलाके का निवासी है और ओला, उबर, और रेपिडो जैसे ऐप्स के माध्यम से टैक्सी चलाता है। बीते दिन उसने पानीपत से दो यात्रियों को देहरादून तक पहुंचाने के लिए कार बुक की थी। रास्ते में नथनपुर बालावाला के पास दोनों ने कार रोकने का कहा और चालक को कार से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पिस्टल दिखाकर दोनों ने कार लूट ली और फरार हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जांच शुरू की और पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि लुटेरों ने वारदात को बालावाला से रायपुर मार्ग पर अंजाम दिया और इस मामले में जांच जारी है। फिलहाल बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की उम्मीद कर रही है।
#Dehradun #Robbery #Raipur #TaxiDriver #CriminalInvestigation