Dehradun

देहरादून: कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ में सचिन पायलट का केंद्र पर निशाना, बोले- देश में लोकतंत्र खतरे में है !

Published

on

देहरादून : कांग्रेस पार्टी ने आज राजधानी देहरादून में “संविधान बचाओ रैली” का आयोजन किया। इस रैली में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, हालांकि प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा रैली में शामिल नहीं हो सकीं।

रैली में सभी नेताओं ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार संविधान की आत्मा पर प्रहार कर रही है और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। विपक्षी दलों के नेताओं को डराने और दबाने की कोशिशें की जा रही हैं।

सचिन पायलट और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड में अवैध खनन का मुद्दा भी जोरशोर से उठाया। पायलट ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के नए-नए हथकंडे अपना रही है, अवैध खनन तेजी से बढ़ रहा है और महिला अपराधों में लगातार इज़ाफा हो रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 विधानसभा चुनावों के लिए अभी से तैयारी में जुटने की अपील की।

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया। नेताओं ने कहा कि संविधान को बचाना देश की प्राथमिक जिम्मेदारी बन चुकी है।

#SaveConstitutionRally #SachinPilot #CongressUttarakhand #IllegalMining #BJPCriticism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version