big news
उत्तराखंड घूमने वालों के लिए खुशखबरी, कल से शुरू होगी देहरादून से गौचर हेली सेवा
देहरादून : उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड में देहरादून से गौचर हेली सेवा शुरू होने जा रही है। कल 6 दिसंबर से देहरादून से गौचर के बीच हेली सेवा का शुभारम्भ होगा। हेरिटेज एविएशन की ओर से संचालित ये हेलिकॉप्टर्स प्रतिदिन दो उड़ानें भरेंगे। बीच में ये मुख्य पड़ाव होंगे जहाँ से आप सुविधानुसार यात्रा शुरू और ख़त्म कर सकेंगे।
देहरादून से गौचर हेली सेवा, जानिए पूरी खबर
उत्तराखंड घूमने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी कल से देहरादून से गौचर के लिए हेलीसेवा शुरू होगी। मात्र 1000 रूपए से हेलिकॉप्टर्स का सफर शुरू होगा। इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इससे लोग कम समय और कम खर्चे में अपने गंतव्य तक पहुँच पाएंगे।
एक बार में 6 लोग कर पाएंगे सफर
परिवार या दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने वालों के लिए ये अच्छा मौका है। हेरिटेज़ एविएशन के ये हेलिकॉप्टर्स 6 सीट छमता वाले होंगे। हर दिन 2 उड़ानें देहरादून से गौचर और गौचर से देहरादून के लिए भरी जाएंगी। उड़ान देहरादून एयरपोर्ट से शुरू होगी जो यात्रियों को देहरादून से नई टिहरी, नई टिहरी से श्रीनगर और श्रीनगर से गौचर पहुंचाएगी।
जानिए टाइमिंग क्या होगी
पहली उड़ान देहरादून एयरपोर्ट से सुबह 10:15 बजे शुरू होगी। साथ ही गौचर से पहली फ्लाइट सुबह 11:00 बजे उड़ान भरेगी। दूसरी फ्लाइट की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे देहरादून से नई टिहरी के लिए होगी। जबकि गौचर से दूसरी फ्लाइट दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी। और अपन तय रूट पार करते हुए दोपहर 3:45 बजे देहरादून पहुंचेगी। उड़न योजना के तहत चलने वाली इस हेलीसेवा का मुख्य उद्देश्य दुर्गम पहाड़ी इलाकों तक कनेक्टिविटी को सरल करना और पर्यटन को बढ़ावा देना है।

कितना होगा किराया
उड़ान योजना से राज्य में एयर कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसमें देहरादून से नई टिहरी और नई टिहरी से देहरादून का किराया 2000 रुपए रखा गया है। जबकि नई टिहरी से श्रीनगर, श्रीनगर से गौचर, गौचर से श्रीनगर और श्रीनगर से नई टिहरी रूट पर मात्र 1000 रुपए किराया लगेगा।
कैसे करें टिकट बुकिंग
हेरिटेज एविएशन की ओर से चलने वाली इन उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। ये टिकट आप अपने फ़ोन से ही ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आप हेरिटेज एविएशन की वेबसाइट www.airheritage.in से टिकट बुकिंग कर सकते हैं।