Dehradun

New Year सैलिब्रेट करने घर से निकल रहे हैं बाहर, तो जरूर देंख ले ये प्लान, वरना हो सकते हैं परेशान

Published

on

Dehradun Traffic : नए साल के जश्न के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। ऐसे में शहर में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिस कारण सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ गया है। जिसके चलते पुलिस ने 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी के लिए ट्रैफिक प्लान (Dehradun Traffic) जारी किया है।

New Year सैलिब्रेट करने घर से निकल रहे हैं बाहर, तो देंख ले प्लान

नए साल के जश्न के लिए सभी ने प्लान बनाएं है। 31 दिसंबर की रात को Dehradun में मसूरी से लेकर ऋषिकेश में हर तरफ न्यू ईयर सेलिब्रेशन का माहौल रहता है। ऐसे में देहरादून में 31 दिसंबर को और एक जनवरी को भारी ट्रैफिक (Dehradun Traffic)देखने को मिलता है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।

Dehradun Traffic

मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक प्लान

दिल्ली से रुड़की, सहारनपुर से मोहण्ड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए Dehradun पुलिस ने रुट प्लान तैयार किया है। दिल्ली, रुड़की, सहारनपुर, मोहण्ड, आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास सैन्ट ज्यूड्स चौक जोहड़ी गांव मसूरी रोड़ बल्लुपुर चौक गढ़ी कैन्ट तिराहा अनारवाला तिराहा कुठाल गेट मसूरी भेजा जाएगा।

हुड़दंग करने वालों को नहीं किया जाएगा माफ

नव वर्ष की पूर्व संध्या और नव वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटकों के जिले में आगमन के दृष्टिगत नगर व देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। जनपद की सीमाओं और आंतरिक मार्गो में सभी वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही। सुरक्षा की दृष्टि से सभी पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version