Dehradun
देहरादून: डीएम सविन बंसल के प्रोजेक्ट ‘उत्कर्ष’ के तहत सरकारी स्कूलों में अब नहीं बैठेगा कोई बच्चा जमीन पर…
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में शुरू किए गए प्रोजेक्ट ‘‘उत्कर्ष’’ के तहत जिले के सरकारी स्कूलों को पठन-पाठन की आधुनिक तकनीकों से लैस किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों को फरवरी माह तक फर्नीचर मिल जाएगा। इस कार्य में ओएनजीसी और हुडको का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।
हुडको द्वारा स्कूलों में पठन-पाठन की व्यवस्था को स्मार्ट बनाने के लिए 2.5 करोड़ रुपये का कार्य प्रोसेस चल रहा है, जिसमें एलईडी स्क्रीन जैसी आधुनिक उपकरणों का समावेश है। वहीं, ओएनजीसी ने 1.5 करोड़ रुपये के फर्नीचर और अन्य उपकरणों के लिए सहयोग प्रदान किया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल की योजना बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ आधुनिक और प्रतियोगिता की दिशा में तैयार करना है। इसके तहत जल्द ही स्कूलों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। हुडको द्वारा 3.5 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट अंतिम चरण में है, जिसके बाद बच्चों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा।
जिलाधिकारी ने स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं जैसे वाइट बोर्ड, प्रत्येक कक्ष में दो एलईडी लाइट, फर्नीचर, आउटडोर खेलकूद, आदि सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 1 करोड़ की धनराशि आवंटित की है। इस योजना के तहत संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को धनराशि का वितरण किया गया है, जिससे स्कूलों में सुविधाओं का सुधार हो सके।
जिलाधिकारी ने बच्चों को केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि कौशल विकास की शिक्षा देने पर भी जोर दिया है। इसके तहत बच्चों को महापुरुषों की जीवनी पढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही बच्चों के लिए समाचार पत्रों, मैगजीन और कॉमिक्स के माध्यम से दुनिया से जुड़ने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने स्कूलों में पेयजल, शौचालयों की सुविधा, पानी की टंकियों की मरम्मत, सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, बच्चों को गुणवत्तायुक्त पोष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
#SmartEducation #ProjectUtkarsh #ONGCandHUDCO #ModernEducationTools #BasicSchoolFacilities