Uttarakhand
धराली आपदा: आंसुओं में बोल उठी पीड़ा, सीएम धामी ने बहनों को दिया भरोसा
उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से वहां की बहनों से भेंट कर उनके आंसुओं में छिपे दर्द को महसूस किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन घड़ी में मैं उनके साहस को नमन करता हूं। सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो भी लोग अभी भी प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हैं, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं और हर ज़रूरत को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी जरूरतमंद सहायता से वंचित न रहे, और हर परिवार तक भोजन, दवाई और जरूरी सुविधाएं शीघ्र पहुंचाई जाएं।