Crime
दहेज में दो लाख नहीं मिले, तलाक का SMS भेजा, क्या अब रिश्ते भी ऑनलाइन ?
वाराणसी – दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर चौहट्टा ला खां की रहने वाली तस्कीन को उसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक कहा। इसके बाद तस्कीन से नाता तोड़ लिया। तस्कीन के प्रार्थना पत्र पर पुलिस आयुक्त के आदेश से आदमपुर थाने में उसके पति अयोध्या जिले के राठहवेली के मोहम्मद ताहिर मेहंदी, ननद निगार फातिमा उर्फ लल्ली, जेठ लाल व चांद और देवर अतहर मेहंदी व हैदर मेहंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
तस्कीन ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह सात अगस्त 2014 को मोहम्मद ताहिर मेहंदी के साथ हुआ था। ससुराल जाने पर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। देवर उसके साथ बदसलूकी भी करते थे। 14 मई 2023 को तस्कीन से मायके से दो लाख रुपये मंगवाने के लिए कहा गया। 15 मई 2023 को उसके जेठ लाल व चांद ने बच्चों के साथ गाड़ी में बैठा कर उसे मायके पहुंचा दिया।
लंबे समय तक वह इंतजार करती रही कि उसे पति ससुराल लेकर जाएगा। 10 अगस्त 2024 को पति को फोन करने पर उसने गालीगलौज किया। इसके तीन बार कहा कि तलाक देता हूं और फिर फोन काट दिया। इस तरह से उसके पति ने एक झटके में तीन बार तलाक कह कर उससे नाता तोड़ लिया।
two lakhs, dowry, sent, divorce, SMS, relationships, online, Varanasi, uttarpradesh, uppolice