big news

Digital Arrest के नाम पर बेवक़ूफ़ बनाया, रिटायर्ड टीचर से ठगे लाखों रुपए

Published

on

देहरादून: साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट ( Digital Arrest )के मामले उत्तराखंड में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला देहरादून से सामने आया है। जहाँ एक रिटायर्ड महिला टीचर और उनके पति को, साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगी की। बुजुर्ग रिटायर्ड टीचर और उनके पति से 30 लाख रुपए से ज्यादा की साइबर ठगी की है।

11 दिनों तक Digital Arrest के नाम पर ठगी

देहरादून निवासी रिटायर्ड अध्यापिका का बेटा दुबई में नौकरी करता है। साइबर ठगों ने कहा कि उनके बेटे के मोबाइल से कुछ संवेदनशील दस्तावेज मिले हैं। और वो पकड़ा गया है मुंबई पुलिस जल्द उसको गिरफ्तार कर सकती है। साइबर ठग रिटायर्ड टीचर और उनके पति को 11 दिन तक घर पर Digital Arrest के डर से रुपए ट्रांसफर करवाते रहे।

87 साल की रिटायर्ड टीचर के पास आया अज्ञात कॉल

कैंट क्षेत्र निवासी 87 वर्षीय सुषमा ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 19 नवंबर को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। थोड़ी देर में उसी नम्बर से वीडियो कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताया, और उसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। व्यक्ति ने कहा कि आपका बेटा दुबई में रहता है और वो किसी आपराधिक मामले में पकड़ा गया है।

साइबर ठगों ने बेटे की गिरफ्तारी का डर दिखाया

कॉल करने वाले व्यक्ति ने पीड़िता को ( Digital Arrest ) गिरफ्तारी का डर दिखते हुए कहा कि उनको बाहर जाने की अनुमति नहीं है। अगर वो अपने बेटे को बचाना चाहती हैं तो मांगी गई रकम व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दें। जिसके बाद साइबर ठगों ने पीड़िता से 19 नवंबर को 27 लाख 12 हजार रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाए। अगले दिन 20 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के नाम से एक जाली पत्र भेजकर दो लाख पर पांच हजार रुपए ट्रांजेक्श। विभाग के खाते में जमा करने के बहाने अपने खाते में ट्रांसफर करवा दिए।

Digital Arrest का डर दिखा ठगे लाखों रुपए

उसके बाद 26 नवंबर को फिर साइबर ठग ने Digital Arrest का डर दिखाकर 3 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए। 29 नवंबर को कॉल कर धमकी दी कि अगर तत्काल 7 लाख रुपए जमा नहीं कराए तो बेटे के साथ उनको भी गिरफ्तार कर दिया जाएगा। पीड़िता ने किसी रिश्तेदार से ये बात साझा की तो उसे एहसास हुआ कि वो साइबर ठगी की शिकार हुई है। इस तरह साइबर ठगो ने पीड़िता से कुल 32 लाख 17 हजार रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाई।

पुलिस ने मामले में दर्ज किया मुक़दमा

पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही पीड़िता ने जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किए हैं। उन खातों की भी जांच की जा रही है। हम लोगों से अपील करते हैं कि किसी अनजान कॉल, अनजान नंबर से आए एसएमएस, किसी अज्ञात लिंक पर रेस्पॉन्ड नहीं करें। अगर कोई आपको डराकर पैसे मांगता है तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।
-कुश मिश्रा, एएसपी, साइबर पुलिस-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version