Dehradun
डीएम सविन बसंल ने शुरू की परिवहन सुविधा, बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगा सहारा !
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल ने जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम में आने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए एक अभिनव पहल की है। अब इन फरियादियों को अन्य कार्यालयों में उनके समस्याओं के निस्तारण हेतु परिवहन की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए एक समर्पित वाहन की व्यवस्था की गई है, जो जल्द ही कलेक्टरेट परिसर में उपलब्ध हो जाएगा।
जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम में आने वाले बुजुर्गों, दिव्यांगों और जरूरतमंद फरियादियों के लिए पहले जिलाधिकारी अपने कार्यालय के वाहन से उन्हें संबंधित कार्यालयों में भेजते थे। लेकिन अब जिलाधिकारी ने इसके लिए एक विशेष इलेक्ट्रीक वाहन की व्यवस्था की है। इस वाहन के लिए एमजी कॉमेट कम्पनी को कार्यादेश जारी किया गया है और यह वाहन कलेक्टरेट परिसर में रहेगा।
इस वाहन के साथ एक चालक और एक होमगार्ड तैनात किया जाएगा, जो फरियादियों को संबंधित विभागों, सीनियर सिटीजन सेल, विकास भवन आदि तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
#Dehradun, #Transportfacility, #Seniorcitizens, #Divyang, #Dedicatedvehicle