Dehradun
डीएम की प्राथमिकता: रक्तकोष भवन निर्माण को मिली वित्तीय स्वीकृति, जल्द शुरू होगा कार्य।
देहरादून: स्वास्थ्य सेवाओं को जनमानस के लिए सुगम बनाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान यह पाया कि जिले में बल्ड बैंक की अत्यधिक आवश्यकता है, जबकि स्वीकृत बल्ड बैंक का निर्माण कई वर्षों से लम्बित था। जिलाधिकारी ने इस मुद्दे पर तुरंत कार्यवाही की और बल्ड बैंक के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए।
सबसे पहले कार्यदायी संस्था का चयन किया गया और शासन को डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) प्रेषित की गई। इसके बाद शासन से बल्ड बैंक भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब इस माह के अंत तक निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा और जनमानस को जल्द ही ब्लड बैंक का लाभ मिलेगा।
सितंबर माह में कार्यदायी संस्था को नामित करते हुए डीपीआर को शासन को वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजा गया था, और अब स्वीकृति मिल जाने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह कदम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और रक्त की आपूर्ति में सुधार के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
#DistrictHospital, #BloodBankConstruction, #FinancialApproval, #DMPriorityProject, #ConstructionStart