Crime

दून पुलिस ने अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश , चोरी की 9 बाइकें बरामद , 3 गिरफतार….

Published

on

देहरादून : दून पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो विभिन्न जिलों से मोटरसाइकिलें चुराते थे और उन्हें बेचते थे।

विकासनगर पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने महीनों तक इलाके में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरोह के सदस्य लंबे समय से इस अपराध में संलिप्त थे और उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की जा चुकी थीं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 09 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इन मोटरसाइकिलों की चोरी विभिन्न जिलों से की गई थी और इन्हें बेचने के लिए गिरोह के सदस्य दूसरे इलाकों में ले जाते थे।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ जारी है और उम्मीद की जा रही है कि उनसे और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए गिरोह के सभी सदस्य पकड़ लिए और चोरी की मोटरसाइकिलों को मालिकों तक पहुंचाया।

पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि वाहन चोरी के ऐसे गिरोहों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Advertisement

 

#DehradunPolice #Vikasanagar #VehicleTheft #CrimeNews #PoliceSuccess #MotorcycleTheft #Dehradun #ShatirGang

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version