Uttarakhand

नशे की लत के चक्कर में युवक ने उठाई पुलिस की गाड़ी, पुलिस लिखा देख उड़ गए होश…फिर सड़क किनारे छोड़कर भागा नशेड़ी।

Published

on

देहरादून – नशे में धुत एक युवक ने पुलिस की ही गाड़ी चोरी कर ली। कुछ देर बाद पता चला कि गाड़ी पुलिस की है तो उसे सड़क किनारे छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कई घंटे बाद युवक को ढूंढकर पकड़ लिया। पता चला कि उसने नशे की लत के चक्कर में गाड़ी चोरी कर ली थी। पुलिस ने उसका पुलिस एक्ट में चालान किया है। आरोपी के बारे में और भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

घटना रायपुर स्थित पीएसी कैंप की है। यहां पर सड़क किनारे पीएसी का एक वाहन (पिक-अप) खड़ा हुआ था। रविवार सुबह करीब सात पीएसी कर्मचारियों ने देखा कि वाहन अपनी जगह पर नहीं था। कर्मचारियों ने वाहन की तलाश की और कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ढूंढते हुए वाहन तक पहुंची। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर वाहन सड़क किनारे खड़ा मिला। पुलिस ने इसे ले जाने वाले की भी तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरों और अन्य माध्यमों से तलाश करते हुए पुलिस अमन भार्गव निवासी एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला के घर तक जा पहुंची। पता चला कि अमन नशे का आदी है। शीशे पर पुलिस लिखा देखा तो होश आ गया

उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि नशे की हालत में उसने पुरानी चाभी से इस वाहन को स्टार्ट किया था। कुछ देर बाद जब उसने विंड स्क्रीन (सामने वाला शीशा) पर पुलिस लिखा देखा तो उसे होश आया। पता चला कि वह तो पुलिस की गाड़ी चोरी कर ले जा रहा है। इस डर से उसने गाड़ी को वहीं सड़क किनारे खड़ा कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने अमन भार्गव का पुलिस एक्ट में चालान किया है। साथ ही उसके परिजनों की काउंसलिंग भी की गई है। इस मामले में जांच भी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version