Kotdwar
सुखरो पुल मरम्मत के चलते कोटद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर यातायात डायवर्ट, जानें नया रूट !
कोटद्वार: उत्तराखंड सरकार द्वारा सुखरो पुल की मरम्मत कार्य के कारण नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग पर यातायात डायवर्ट करने की घोषणा की गई है। यह डायवर्जन 25 नवंबर 2024 से शुरू होकर मरम्मत कार्य के समाप्त होने तक लागू रहेगा।
यातायात डायवर्जन के बारे में जानकारी:
- रूट डायवर्जन का समय:
कोटद्वार से नजीबाबाद जाने वाले सभी वाहन दोपहर 12:00 बजे से 16:00 बजे तक हर दिन डायवर्ट रूट का पालन करेंगे, जब तक मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो जाता। - डायवर्जन रूट चार्ट: कौड़िया चौराहा (कोटद्वार) से ➡️ दिल्ली फार्म ➡️ ढकिया ➡️ सुखरो पुल ➡️ साबूवाला ➡️ लालवाला ➡️ टाण्डा माईदास ➡️ टाण्डा नहर पुल से दाहिने ➡️ समीपुल फाटक ➡️ नजीबाबाद।
#SukhroBridgerepair, #Trafficdiversion, #NajibabadKotdwarroute, #Roadmaintenance, #Detourroute