Dehradun

ईडी ने लक्ष्मी राणा को फिर किया तलब, टाइगर सफारी घपले और जमीन फर्जीवाड़े को लेकर पूछताछ जारी…..

Published

on

देहरादून : जमीन फर्जीवाड़े से लेकर जिम कॉर्बेट के पाखरो रेंज में टाइगर सफारी के घपले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया। लक्ष्मी राणा, जो भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार में वन मंत्री रहे हरक सिंह रावत की करीबी मानी जाती हैं, इस समय जांच के घेरे में हैं।

ईडी के अधिकारियों ने राणा से पूछताछ के दौरान कई अहम सवाल किए, लेकिन कई सवालों के जवाब में लक्ष्मी राणा अटकती हुई भी नजर आईं। इन मामलों में लक्ष्मी राणा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने और टाइगर सफारी के नाम पर घोटाले करने का आरोप है।

इससे पहले भी ईडी ने राणा से पूछताछ की थी और अब तक की जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। यह जांच इस समय राज्य के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में सुर्खियों में है, और अब ईडी की कार्रवाई से और भी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं। लक्ष्मी राणा की भूमिका इस पूरे मामले में और स्पष्ट करने के लिए ईडी आगे भी पूछताछ जारी रखेगा।

 

 

 

#EDInterrogation #LakshmiRana #TigerSafariScam #CorruptionInvestigation #HarakSinghRawat #FakeLandDeals #CorruptionInPolitics #EnforcementDirectorate #InvestigationNews #UttarakhandNews

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version