Almora
नए फॉरेस्ट फायर सीजन के लिए प्रभावी योजना, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक !
अल्मोड़ा: आगामी फॉरेस्ट फायर सीजन को देखते हुए फॉरेस्ट फायर को नियंत्रित करने और नई अभिनव पहल करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इस बार के फॉरेस्ट फायर को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करने के उपायों पर विचार विमर्श किया।
मुख्य बिंदु
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि आगामी सीजन में फॉरेस्ट फायर की रोकथाम के लिए एक नई प्रयोगात्मक योजना अपनाई जाएगी। इसके अंतर्गत जंगल के एक संवेदनशील क्षेत्र को चयनित कर उसे बचाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वनाग्नि प्रभावित क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की व्यवस्था को बेहतर किया जाए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में पानी की लाइन को मैप किया जाए और आपातकालीन स्थिति में इन लाइनों से जल आपूर्ति कर आग बुझाने के प्रयास किए जाएं।
नए प्रयोग की योजना
जिलाधिकारी ने बताया कि यदि यह प्रयोग सफल रहा तो इसे अन्य क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि यह कार्य केवल सरकारी दायित्व नहीं बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी भी है। वनाग्नि को रोकने के लिए सभी अधिकारियों को मिलकर काम करना होगा, और इसमें जिलाधिकारी से लेकर वन रक्षक और लाइनमैन तक सभी की भूमिका अहम होगी।
सुझाव और योजना
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से अपील की कि वे वन विभाग की मैपिंग के डेटा को ध्यान से देखें और उन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए जरूरी इंतजाम करें जहां फॉरेस्ट फायर का खतरा ज्यादा हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम प्रदीप कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल और सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता मोहन सिंह रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
#ForestFirePrevention, #InnovativeSolutions, #ForestConservation, #WaterSupplyMapping, #AlmoraDistrictAuthorities