Crime

संबंधों में बाधा बना आठ साल का बच्चा: मां के प्रेमी ने आकाश को कोल्डड्रिंक पिलाकर किया कांड !

Published

on

गाजियाबाद – गाजियाबाद के नंदग्राम में सिटी फॉरेस्ट के पास आठ साल के आकाश की हत्या कर शव फेंकने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। संबंधों में बाधक बन रहे आठ साल के आकाश को पहले कोल्डड्रिंक पिलाई और चिप्स खिलाए, इसके बाद गला दबाया और रस्सी से घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महेश के पैर में गोली लगी है। महेश आकाश की मां ललिता का परिचित है।

डीसीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में जब पुलिस उसे पकड़ने भोवापुर रोड पर गई तो पुलिस को देखकर उसने तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में उसके दाएं पैर में गोली लग गई। पकड़ा गया आरोपी महेश गुप्ता रामपुर के ज्वालापुर का रहने वाला है। नंदग्राम क्षेत्र में पान की दुकान करता है।

पूछताछ में महेश ने बताया कि दुकान के मालिक के यहां आकाश की मां ललिता काम करने जाती है, जहां एक साल पहले वह ललिता के संपर्क में आया। दोनों बातचीत करने लगे और संबंध हो गए। वह ललिता से बात करने का प्रयास करता था तो आकाश बात नहीं करने देता था। ऐसे में उसने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली।
मंगलवार को जब आकाश साइकिल चलाने घर से निकला तो रास्ते में उसे बहला फुसलाकर अपने साथ अपनी दुकान में ले गया। वहां उसे पहले कोल्डड्रिंक पिलाई और चिप्स खिलाए। इसके बाद उसका गला दबाया फिर पास में पड़ी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
ई-रिक्शा चालक से कहा, भाई की तबीयत खराब है आगे तक छोड़ दो
पूछताछ में सामने आया कि देर रात होने पर महेश दुकान से बाहर आकर एक ई-रिक्शा बुलाया। आकाश का शव कंधे पर रखा और चालक से कहा भाई की तबीयत खराब है। डॉक्टर के यहां ले जाना है। रास्ते में सिटी फॉरेस्ट के पास उतर गया और ई-रिक्शा चालक के जाने के बाद सिटी फॉरेस्ट के पास शव फेंक दिया। आकाश की साइकिल राजनगर एक्सटेंशन में फेंक दी। डीसीपी ने बताया कि तमंचा और आकाश की साइकिल बरामद कर ली गई है।

#Murder, #Child, #ColdDrink, #GirlfriendLover, #Crime, #Ghaziabad, #uttarpradesh, #uppolice 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version