Crime
संबंधों में बाधा बना आठ साल का बच्चा: मां के प्रेमी ने आकाश को कोल्डड्रिंक पिलाकर किया कांड !
गाजियाबाद – गाजियाबाद के नंदग्राम में सिटी फॉरेस्ट के पास आठ साल के आकाश की हत्या कर शव फेंकने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। संबंधों में बाधक बन रहे आठ साल के आकाश को पहले कोल्डड्रिंक पिलाई और चिप्स खिलाए, इसके बाद गला दबाया और रस्सी से घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महेश के पैर में गोली लगी है। महेश आकाश की मां ललिता का परिचित है।
डीसीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में जब पुलिस उसे पकड़ने भोवापुर रोड पर गई तो पुलिस को देखकर उसने तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में उसके दाएं पैर में गोली लग गई। पकड़ा गया आरोपी महेश गुप्ता रामपुर के ज्वालापुर का रहने वाला है। नंदग्राम क्षेत्र में पान की दुकान करता है।
#Murder, #Child, #ColdDrink, #GirlfriendLover, #Crime, #Ghaziabad, #uttarpradesh, #uppolice