हल्द्वानी: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज मेयर और पार्षद पद के दावेदारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र से मेयर पद के दावेदारों को चुनाव चिन्ह मिल गए हैं। निर्वाचन अधिकारी एपी बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को हाथ का पंजा, भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को कमल का फूल, बसपा प्रत्याशी शिव गणेश को हाथी और उक्रांद प्रत्याशी मोहन कांडपाल को कप और प्लेट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
इसके साथ ही, मेयर पद के निर्दलीय दावेदारों को गैस सिलेंडर, केतली, कैमरा, कैची और घंटी जैसे चुनाव चिन्ह दिए गए हैं। हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद के दस दावेदार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशी अब अपने चुनाव प्रचार में तेजी लाने में जुट गए हैं।
चुनाव की तारीख नजदीक आते ही हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं, जिससे चुनावी माहौल गर्मा गया है।
#Electionsymbols, #Mayoralcandidates, #HaldwaniMunicipalCorporation, #Politicalcampaign, #ElectionCommission