देहरादून : उत्तराखंड की जनता को बिजली के मोर्चे पर झटका लगा है। बिजली दरों में औसतन 5.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इससे राज्य के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा।
बिजली दरों में वृद्धि का फैसला उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (UERC) द्वारा किया गया है। राज्य के करीब 4.64 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) उपभोक्ताओं की बिजली भी अब 10 पैसे प्रति यूनिट महंगी हो गई है।
विभिन्न श्रेणियों में कितनी बढ़ी बिजली दरें?
इस बढ़ोतरी से न सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं का बजट प्रभावित होगा, बल्कि छोटे कारोबारी, किसान, औद्योगिक इकाइयाँ और ईवी चार्जिंग स्टेशन तक इससे अछूते नहीं रहेंगे। खासतौर पर प्राइवेट ट्यूबवेल और ईवी चार्जिंग स्टेशनों पर सबसे अधिक भार पड़ेगा।
#ElectricityTariffHike #UttarakhandPowerRates #EnergyPriceRise #ElectricityCharges 2025 #PowerBillIncrease