Dehradun

उत्तराखंड में बिजली हुई महंगी, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें…

Published

on

देहरादून : उत्तराखंड की जनता को बिजली के मोर्चे पर झटका लगा है। बिजली दरों में औसतन 5.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इससे राज्य के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा।

बिजली दरों में वृद्धि का फैसला उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (UERC) द्वारा किया गया है। राज्य के करीब 4.64 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) उपभोक्ताओं की बिजली भी अब 10 पैसे प्रति यूनिट महंगी हो गई है।

विभिन्न श्रेणियों में कितनी बढ़ी बिजली दरें?

उपभोक्ता श्रेणी बढ़ोतरी (%)
घरेलू उपभोक्ता 5.66%
अघरेलू (Non-Domestic) 4.97%
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 5.02%
प्राइवेट ट्यूबवेल 7.82%
एलटी इंडस्ट्री 4.61%
एचटी इंडस्ट्री 5.91%
मिक्स लोड (व्यवसायिक + घरेलू) 5.37%
रेलवे 6.26%
ईवी चार्जिंग स्टेशन 9.29%

इस बढ़ोतरी से न सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं का बजट प्रभावित होगा, बल्कि छोटे कारोबारी, किसान, औद्योगिक इकाइयाँ और ईवी चार्जिंग स्टेशन तक इससे अछूते नहीं रहेंगे। खासतौर पर प्राइवेट ट्यूबवेल और ईवी चार्जिंग स्टेशनों पर सबसे अधिक भार पड़ेगा।

#ElectricityTariffHike #UttarakhandPowerRates #EnergyPriceRise #ElectricityCharges 2025 #PowerBillIncrease

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version