Bageshwar
युवाओ में मतदान को लेकर दिखा उत्साह, बुजुर्गों को भी डोली से पहुँचाया मतदान केंद्र…देखिये तस्वीर।
बागेश्वर – उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखा गया जहां एक तरफ उत्तराखंड के दिग्गज नेताओं ने मतदान कर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की तो वही उत्तराखंड के युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी जोश नजर आया।

उत्तराखंड के बागेश्वर में एक ऐसा नजारा सामने आया जहां स्थानीय युवाओं ने बुजुर्ग मतदाताओं को डोली के सहारे मतदान केंद्र तक पहुंचाते हुए नजर आए। हलाकि 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए घर पर मतदान की सुविधा की गई थी, बावजूद इसके कई बुजुर्ग मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर आकर अपना वोट डाला। वही मतदाताओं ने सुरक्षा व्यवस्था क लेकर निर्वाचन विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया।