Dehradun
एक बाघिन को पकड़ने के बाद भी ग्रामीणों में दहशत बरकरार, एक और दिखा तेंदुआ, टीम ने शुरू की गस्त।
नैनीताल – जंगलियागांव में एक बाघिन को पकड़ने के बाद भी ग्रामीणों में दहशत बरकरार है। शुक्रवार सुबह भीमताल ब्लॉक के पिनसेला और थपलिया मेहरा गांव में तेंदुए के दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी है।
रेंजर विजय मेलाकानी ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना दी गई थी। वनकर्मियों की टीम को गांव में भेज दिया है। क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं। पिनरो की प्रधान तारा पलड़िया ने बताया कि पिनसेला में तेंदुए के दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से पिनरों गांव में गश्त जारी रखने की मांग की है। जंगलियागांव की प्रधान राधा कुल्याल ने बताया कि शिमाला में ग्रामीणों को बाघ की गुर्राहट सुनाई दी है। उधर, नगर पंचायत वार्ड नंबर चार स्थित थपलिया मेहरागांव में शुक्रवार शाम तेंदुआ घूमते नजर आया है। समाजसेवी कार्तिक कर्नाटक और पूरन बृजवासी ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।
बाघिन को ढेला रेस्क्यू सेंटर भेजा गया : वन विभाग ने भीमताल से पकड़ी गई बाघिन को रानीबाग से ढेला रेस्क्यू सेंटर को भेजा दिया है। इस बाघिन को चोट भी लगी हुई है। चार दिन तक यह बाघिन रेस्क्यू वाहन में ही थी। कार्बेट पार्क के उप निदेशक दिगांथ नायक ने बताया कि ढेला रेेस्क्यू सेंटर में बाघिन पहुंच गई है, यहां पर रखने के साथ ही उसका उपचार भी हो सकेगा।