मुंबई : आज के शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई, खासकर निफ्टी, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में। गुरुवार को रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा से पहले निवेशकों का उत्साह बढ़ा हुआ था, और इसका असर बाजार पर दिखाई दिया। निफ्टी आईटी शेयरों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया और बाजार को ऊपर की ओर खींचा। इस दौरान टाटा समूह के शेयरों में भी खासी उछाल आई।
शेयर बाजार की क्लोजिंग
बीएसई सेंसेक्स 809.53 अंकों की बढ़त के साथ 81,765 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 234.90 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 24,702 के स्तर पर क्लोज हुआ।
बैंकिंग सेक्टर में उछाल
बैंक निफ्टी में 336.65 अंकों की वृद्धि (0.63%) देखी गई और यह 53,603 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी में 6 शेयरों में उछाल आई जबकि 6 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों में उछाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयरों में तेजी देखी गई, जिनमें टीसीएस, इंफोसिस, टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर प्रमुख रहे। वहीं, निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में मजबूती रही। ट्रेंट, इंफोसिस, टीसीएस, टाइटन और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में उछाल आई।
गिरावट में रहे ये शेयर
निफ्टी के 9 शेयरों में गिरावट देखी गई, जिनमें एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, बजाज ऑटो, एनटीपीसी और ग्रासिम शामिल रहे।
#StockMarket #Nifty #Sensex #ITStocks #BankNifty #TCS #Infosys #RBIPolicy #StockMarketNews #IndianMarket #BSE #NSE #StockMarketUpdate