Crime

चौपहिया वाहन चोरी में एक्सपर्ट बदमाश गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी….

Published

on

हरिद्वार : कुमाऊं एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दस महीने से फरार चल रहे चौपहिया वाहन चोरी में एक्सपर्ट गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया। गैंग लीडर समेत तीन आरोपियों को पहले ही रानीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। 25 हजार के इनामी आरोपी फिरोज को पुलिस ने मुजफ्फरनगर के ककरोली क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

संपूर्ण मामला फरवरी माह का है, जब रानीपुर क्षेत्र के गांव राजपुर से असलम पुत्र असगर की कार चोरी हो गई थी। पुलिस ने छानबीन शुरू की और घटना का खुलासा करते हुए गैंग के अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में अब्दुल कादिर, गुलशान और अर्शलान शामिल थे, जिनसे चोरी की गई कार भी बरामद की गई। हालांकि, गैंग का एक अन्य सदस्य फिरोज फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।

एसटीएफ कुमाऊं और रानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आखिरकार 25 हजार के इनामी आरोपी फिरोज को रविवार को मुजफ्फरनगर के पीरवाला बाग ककरोली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके हौसले को बढ़ाया। पुलिस टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि इस तरह के अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाकर अपराध पर काबू पाया जाए।

 

 

 

Advertisement
#Theft #Arrest #STF #Ranipur #Muzaffarnagar #Policesuccess #rewardaccused #25thousand #policeteam #security

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version