Crime
हरिद्वार के ज्वालापुर में नकली यौन वर्धक दवाओं का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार…
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र के अहबाबनगर मोहल्ले में नकली आयुर्वेदिक दवाओं के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस और आयुष विभाग की संयुक्त छापेमारी में एक मकान से भारी मात्रा में नकली दवाएं, उनके रैपर, लेबल, कच्चा माल और दवा निर्माण में प्रयुक्त मशीनें बरामद की गईं। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को बढ़ेड़ी राजपूतान, रुड़की की एक कंपनी ‘शरीफी हर्बल’ के नाम से नकली आयुर्वेदिक दवाएं तैयार कर बाजार में बेचने की शिकायत मिली थी। इस पर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। 27 मई को औषधि निरीक्षक और जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीम ने अहबाबनगर स्थित मकान में छापा मारा।
छापेमारी के दौरान मकान से बड़ी मात्रा में नकली यौन वर्धक दवाएं, उनके रैपर, खाली प्लास्टिक डिब्बे, लेबल, गैस सिलेंडर, हांडी, पिसाई मशीन और दवाएं बनाने का कच्चा माल बरामद हुआ। आरोपी की पहचान फिरोज अंसारी पुत्र मोहम्मद यूसुफ, निवासी मोहल्ला घोसियान, ज्वालापुर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस के नकली दवाओं का उत्पादन कर रहा था। प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि यह अवैध गतिविधि लंबे समय से चल रही थी। इन नकली दवाओं का सेवन लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
#FakeAyurvedicMedicines #IllegalDrugManufacturing #HaridwarRaid #UnlicensedDrugProduction #CounterfeitMedicineFactory