Dehradun
देहरादून हवाई अड्डे पर कार पार्किंग में शुरू हुई फास्टैग भुगतान की सुविधा, समय और ईधन की होगी बचत।
देहरादून – देहरादून हवाई अड्डे पर कार चालकों को अब कैश देने की आवश्यकता नहीं है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) ने यहां फास्टैग भुगतान की सुविधा शुरू कर दी है। इस दौरान पेमेंट्स बैंक के प्रवक्ता ने कहा, उनकी कंपनी देश में फास्टैग की सबसे बड़ी जारीकर्ता है।