Accident
कुमाल्डा क्षेत्र में कार दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन….
टिहरी : टिहरी जिले के कुमाल्डा क्षेत्र अंतर्गत आनंद चौक के पास एक दर्दनाक कार दुर्घटना में पिता और पुत्र की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी से एसडीआरएफ को मिली, जिसके बाद त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
जानकारी के अनुसार, कार में सवार पिता-पुत्र मालदेवता से चंबा की ओर जा रहे थे। आनंद चौक के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
एसडीआरएफ की टीम, जो पोस्ट सहस्त्रधारा से उप निरीक्षक राजवर सिंह राणा के नेतृत्व में रवाना हुई, घटनास्थल पर पहुंची और खाई में उतरकर शवों को बाहर निकाला। कड़ी मशक्कत के बाद रोप स्ट्रेचर की मदद से दोनों शवों को मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई:
- मूसा सिंह (पिता), उम्र 57 वर्ष, निवासी जड़दार गांव, चंबा।
- मनवीर सिंह (पुत्र), उम्र 27 वर्ष, निवासी जड़दार गांव, चंबा।