Nainital

नैनीताल में पर्यटकों और नाव चालकों के बीच जमकर मारपीट, पुलिस ने की कार्रवाई…

Published

on

नैनीताल: नैनीताल के मल्लीलाल ठंडी सड़क पर स्थित बोट स्टैंड में पर्यटकों और नाव चालकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब पर्यटकों ने नैनी झील में स्टंट करते हुए अपनी लाइफ जैकेट उतार दी थी, जिस पर नाव चालकों ने उन्हें मना किया। इसके बाद पर्यटकों और नाव चालकों के बीच बहस बढ़ गई और मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे बोट स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस को मिली सूचना के बाद थाना मल्लीताल की टीम मौके पर पहुंची, जहां नाव चालक भानू बोरा ने बताया कि उसने पर्यटकों को पैडल वाली नाव दी थी। जब पर्यटकों ने झील में जाकर अपनी लाइफ जैकेट उतारी और नाव चालक से बहस की, तो उसने पर्यटकों की वीडियो बना ली। इसके बाद, बोट स्टैंड पर जब पर्यटक बोट को जमा करने आए, तो नाव चालक ने उन्हें भविष्य में इस प्रकार का खतरनाक कृत्य न करने की हिदायत दी। इसके बाद, दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई।

पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को थाना लाया गया, और पर्यटकों ने नाव चालक से माफी मांगी। नाव चालक ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। हालांकि, पुलिस ने पर्यटकों का 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया और उन्हें सख्त हिदायत दी।

इसी बीच, भीमताल झील में एक युवक ने बोटिंग करते समय झील में कूदकर स्टंट किया, जिसकी जानकारी मिलते ही भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को झील से बाहर निकालकर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की। उसे भविष्य में ऐसे खतरनाक स्टंट न करने की सख्त चेतावनी दी गई।

पुलिस ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे पर्यटन स्थलों पर सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें। किसी भी तरह के अनाधिकृत कृत्य से बचें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#Nainital #Tourists #Boatmen #Fistfight #PoliceAction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version