Rishikesh
माँ गंगा के तट पर पहुंचे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल , न्याय की लगाई गुहार….
ऋषिकेश : उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अपने विवादित बयान को लेकर घिरे संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अब ऋषिकेश स्थित साईं घाट पर मां गंगा की शरण में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। उनके खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार और समाज में असहमति फैलाने की कोशिशों को लेकर मंत्री ने विपक्ष से माफी मांगने तक की बात कही।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गंगा तट पर पूजा अर्चना की और कहा कि वह लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं, लेकिन जो गलतियां उन्हें आरोपित की जा रही हैं, वह उन्होंने की ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर समाज को बांटने का काम कर रहा है। बजट सत्र के दौरान एक शब्द को लेकर वह पहले ही खेद प्रकट कर चुके थे, लेकिन विपक्ष फिर भी उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। इस पूरे दुष्प्रचार को रोकने के लिए वह माफी मांगने के लिए भी तैयार हैं।
प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “मैं मां गंगा का बेटा हूं, और मुझे पूरा विश्वास है कि मां गंगा ही मुझे न्याय दिलाएंगी।” उन्होंने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से ही वह ऋषिकेश से चार बार के विधायक बने हैं, और उन्हें पूरा विश्वास है कि गंगा की कृपा से वह इस कठिनाई से उबर जाएंगे।
भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि मां गंगा न सिर्फ मुझे न्याय दिलाएंगी, बल्कि जिन लोगों ने मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया है, उनका भी कल्याण करेंगी।” मंत्री ने विपक्ष से राज्य की उन्नति और विकास के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की।