Dehradun
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमआरआई डिपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, कर्मचारियों में मचा हडकंप।
ब्रेकिंग देहरादून – देहरादून स्तिथ दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमआरआई डिपार्टमेंट में लगी आग।
कर्मचारियों में मची अफरा तफरी।
दमकल के साथ ही अस्पताल स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए आग पर पाया काबू।
शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह।
आग लगते ही एहतिहातन बिजली की कटौती कर दी गई।
जले हुए दस्तावेज,जली हुई फिल्म निकाली जा रही बाहर।
फिलहाल स्तिथि सामान्य।
नोट – दरअसल अस्पतालों के लिए जारी sop के तहत स्वास्थ्य विभाग में अग्निशमन की तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन लापरवाह अधिकारियों के द्वारा इस और ध्यान ही नही दिया गया जिसका खामियाजा आज तमाम मरीज को भुगतना पड़ सकता था।। शासन के द्वारा दिल्ली में अस्पताल मिलेगी आज के बाद राज्य के लिए sop जारी की गई थी लेकिन राज्य के अस्पतालों के द्वारा इस पर गौर तक नहीं फरमाया गया जो बताता है कि अधिकारी सरकारी आदेशों को कितनी गंभीरता से लेते है।