Almora
रानीखेत के बद्री व्यू इलाके में देर रात आग से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू !
रानीखेत: रानीखेत के बद्री व्यू इलाके में स्थित नई बस्ती के पास देर रात दो झुग्गियों में आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। झुग्गियों में रखे कबाड़ ने आग को तेजी से फैलने में मदद की और आग धीरे-धीरे पास के आवासीय भवनों की ओर बढ़ने लगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रानीखेत, वंश नारायण यादव ने बताया कि हमें रहमत हुसैन के कबाड़ गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर करीब 2 बजे रात आग पर काबू पाया गया। कबाड़ के कारण आग बेकाबू हो रही थी।
#FireIncidentRanikhet, #SlumFireinBadriView, #FireBrigadeRanikhet, #RanikhetFireDamage, #CabinetFireCauseInvestigation