Dehradun
सावन का पहला सोमवार: सुबह के वक्त से ही मंदिरों और शिवालयों में भक्तों का तांता,भारी बारिश के बीच श्रद्धालु पहुंच रहे मंदिर।
देहरादून।
सावन का पहला सोमवार आज।
देवभूमि सहित राजधानी दून में श्रद्धालुओं में खासा उत्साह।
सुबह के वक्त से ही मंदिरों और शिवालयों में भक्तों का तांता।
भारी बारिश के बीच श्रद्धालु पहुंच रहे मंदिर।
लगातार उमड़ रहा आस्था का शैलाव।