Udham Singh Nagar

बाजपुर में बाढ़ का कहर! लेवड़ा नदी के उफान पर आने से घरों में घुसा पानी, दहशत में लोग

Published

on

बाजपुर: उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश अब तराई क्षेत्र के बाजपुर के लिए आफत बन गई है। पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश के चलते बाजपुर की नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया और लोग दहशत में हैं।

रविवार को लेवड़ा नदी का पानी अचानक उफान पर आ गया, जिससे वार्ड नंबर 13 समेत कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। हल्द्वानी मार्ग पर भी पानी जमा होने से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घरों में पानी घुस जाने से लोग रातभर परेशान रहे और सामान बचाने की कोशिश करते रहे।

बाजपुर के लोग बताते हैं कि लेवड़ा नदी की ये समस्या कोई नई नहीं है। हर साल बरसात आते ही बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है। अब तक कई नेता और जनप्रतिनिधि इस समस्या को हल करने के बड़े-बड़े दावे कर चुके हैं, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं बदला। बाढ़ के बाद प्रशासन और सरकार की तरफ से सिर्फ कुछ मुआवजा देकर लोगों के गुस्से को ठंडा कर दिया जाता है। लेकिन स्थाई समाधान के अभाव में हर साल वही मुसीबत दोबारा लौट आती है।

इस बार भी बारिश के कारण लोग परेशान हैं, खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं और घरों में पानी घुसने से रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो गई है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि अब तो सिर्फ भगवान ही मदद कर सकते हैं, क्योंकि सरकार और प्रशासन से अब तक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।

वहीं, पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं, ताकि किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सके। पर लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब तक उन्हें हर साल इस डर और परेशानी के साथ जीना पड़ेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version