Dehradun

पहली बार रैपिड कम्युनिकेशन सिस्टम से सजेगा दून का सुरक्षा घेरा, डीएम ने तैयार किया मास्टर प्लान…

Published

on

देहरादून: भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र जिला प्रशासन देहरादून ने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एक सुदृढ़ और बहुस्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह तैयार कर लिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सिविल, सैन्य व अर्धसैन्य बलों तथा सुरक्षा एजेंसियों के साथ आयोजित हाईलेवल बैठक में इस मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया गया।

इस योजना के तहत शहर में 8 से 16 किमी रेंज तक के आधुनिक इमरजेंसी सायरन लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी आपात स्थिति में पूरे जिले को तत्काल चेतावनी दी जा सकेगी। इन सायरनों को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा, जिससे सभी सायरन एक साथ बज सकें।

देहरादून में पहली बार सेना, अर्धसैनिक बलों और महत्वपूर्ण संस्थानों (वाइटल इंस्टॉलेशन्स) में रैपिड कम्युनिकेशन सिस्टम लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य है कि किसी भी बाहरी हमले या आपदा के समय एक ही क्षण में सभी विभागों और सुरक्षा इकाइयों के बीच प्रभावी और त्वरित संचार सुनिश्चित हो।

बैठक में जिलाधिकारी ने यूपीसीएल के अधीक्षण अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना पूर्व अनुमति जिले में कहीं भी पावर कट या शटडाउन नहीं किया जाए। साथ ही, जल संस्थान और अग्निशमन विभाग को शहर के फायर हाइड्रेंट की स्थिति की तीन दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

पूरे शहर को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित किया गया है और हर सेक्टर में एक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि किसी भी परिस्थिति में तुरंत कार्रवाई और समन्वय किया जा सके।

साथ ही डीएम बंसल ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि जिले में राशन, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह निर्बाध रूप से चालू रहें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई हो, जरूरत पड़ने पर गोदामों का ताला तोड़कर स्टॉक जब्त किया जाए।

थोक दुकानों व डिस्ट्रीब्यूटरों की नियमित जांच के आदेश भी दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में जनता को आवश्यक वस्तुओं की कमी न झेलनी पड़े।

#DehradunSecurityPlan #RapidCommunicationSystem #EmergencyAlertSirens #UttarakhandDisasterPreparedness #CivilDefenceCoordination

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version