Chamoli
इतिहास में पहली बार… उत्तराखंड सदन में सोए विधायक, विपक्ष का रौद्र रूप
भराड़ीसैंण। उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार विपक्ष का रौद्र रूप।
सदन के अंदर बिस्तर लगाकर कांग्रेस के नेता गुजार रहे हैं रात।
नियम 310 के तहत कानून व्यवस्था के उठाने की कर रहे थे मांग।
नैनीताल में हुए जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण व गोलीकांड को लेकर होनी थी चर्चा।
मामले को 310 में ना सुनने को लेकर विपक्ष आज पूरे दिनभर करता रहा प्रदर्शन।
सदन की कार्रवाई ख़त्म होने के बाद भी कांग्रेस विधायकों ने नहीं छोड़ा सदन।
सदन के बीच में ही लगाए बिस्तर।
कांग्रेस के सभी विधायक सदन के भीतर ही सो रहे हैं।