Breakingnews
रामनगर सीतावनी में नया पर्यटन गेट खोलने के लिए वन प्रभाग जल्द भेजगा शासन को प्रस्ताव, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार।
नैनीताल – रामनगर वन प्रभाग सीतावनी में नया पर्यटन गेट खोलने की तैयारी कर रहा है। इसमें पर्यटकों के लिए 26 किमी का ट्रैक बनाया जाएगा। वन प्रभाग इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेगा और स्वीकृत मिलने पर पर्यटन गेट बनाने का काम शुरू किया जाएगा।
सैलानियों को नया अनुभव देने के लिए रामनगर वन प्रभाग 26 किमी का नया ट्रैक बनाएगा जो अलग पर्यटन गेट होगा। यह पर्यटन गेट भंडारपानी से शुरू होगा जो घने जंगल से होकर भंडारी पानी में समाप्त होगा। इस पर्यटन गेट से घने जंगल में पर्यटक जाएंगे और वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे।
सीतावनी जोन में जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। डीएफओ दिगांथ नायक ने बताया कि पर्यटक सीतावनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है। एक नवंबर से सीतावनी जोन के अलावा, बराती रौ, कॉर्बेट फॉल को भी खोला जा रहा है।
इस नए पर्यटन गेट के बनने से स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। साथ ही स्थानीय युवा गाइड, जिप्सी चालक सहित माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। प्रस्ताव को तैयार किया जा रहा है, जल्द ही इसे शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने पर काम शुरू किया जाएगा।