Maharastra

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की नई सरकार का गठन, देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ….

Published

on

मुंबई– महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी गहमागहमी के बीच गुरूवार को महायुति गठबंधन की नई सरकार बन गई। दक्षिण मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में एक भव्य समारोह आयोजित हुआ, जिसमें देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई है।

राज्यपाल से शपथ ग्रहण
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले, एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में पद संभाला था, जबकि देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने डिप्टी सीएम के तौर पर कार्य किया था। अब एक बार फिर नेतृत्व में बदलाव हुआ है, और महायुति गठबंधन ने राज्य की कमान संभाल ली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई नेताओं की उपस्थिति
शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री, महायुति गठबंधन के वरिष्ठ नेता और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने नाराजगी की अटकलों के बावजूद डिप्टी सीएम पद स्वीकार किया और शपथ ली।

महायुति गठबंधन की राज्यपाल से मुलाकात
विधानसभा चुनावों के बाद, बुधवार (4 दिसंबर) को महायुति गठबंधन ने राज्यपाल से मुलाकात की, जिसमें देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल थे। इस बैठक में गठबंधन के समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा गया। इसके बाद, महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घोषणा की कि देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया.

 

 

#MaharashtraPolitics #DevendraFadnavis #EknathShinde #AjitPawar #MahayutiAlliance #MaharashtraGovernment #ShivSena #NCP #ShivSenaChief #PoliticalChanges #Mumbai #AssemblyElections #ShapathGrahana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version