Pithauragarh
पूर्व केंद्रीय मंत्री Meenakshi Lekhi घायल! आखिर कैलाश यात्रा के दौरान क्या हुआ ऐसा? पढ़िए….
पिथौरागढ़: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल में शामिल पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री Meenakshi Lekhi तिब्बत के दारचिन में घोड़े से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। गिरने से उनकी कमर में गहरी चोट आई है। डॉक्टरों ने एक्स-रे में उनकी रीढ़ की हड्डी में भी चोट की पुष्टि की है। अब उन्हें रेस्क्यू कर भारत वापस लाया जाएगा।
पिथौरागढ़ प्रशासन ने उन्हें धारचूला के नाभीढांग से हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि भारी बारिश के चलते सबकी निगाहें मौसम पर टिकी हुई हैं। अगर मौसम ठीक रहा तो हेलीकॉप्टर उड़ान भर पाएगा, वरना रेस्क्यू में दिक्कत आ सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरा दल तिब्बत के दारचिन पहुंचा था। इसी दौरान मीनाक्षी लेखी घोड़े से गिर पड़ीं, जिससे उनकी कमर में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में रीढ़ की हड्डी में चोट की जानकारी सामने आई।
रविवार को रेस्क्यू टीम उन्हें वाहन से लिपुलेख तक लेकर आएगी, फिर स्टेचर या अन्य साधनों के जरिए नाभीढांग पहुंचाया जाएगा। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें देहरादून लाया जाएगा।
कुछ दिन पहले ही मीनाक्षी लेखी उत्साह के साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा दल में शामिल होने पिथौरागढ़ पहुंची थीं। उन्होंने कहा था कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। लेकिन अब इस हादसे के कारण उनका आगे यात्रा कर पाना संभव नहीं है। तय हो गया है कि वह इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी नहीं कर पाएंगी।