Rudraprayag

केदारनाथ पैदल मार्ग पर रास्ता भटके चार श्रद्धालु, SDRF ने देर रात चलाया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन…

Published

on

केदारनाथ: केदारनाथ यात्रा के दौरान देर रात्रि करीब 8:15 बजे एक घटना सामने आई, जिसमें चार श्रद्धालु रास्ता भटककर नदी के दूसरी ओर फंस गए। ये सभी श्रद्धालु केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे थे और गरुड़ चट्टी के रास्ते वापस आ रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयपुर (राजस्थान) निवासी अखिलेश चौधरी, सुगन चौधरी, विकास चौधरी और विश्वास चौधरी गरुड़ चट्टी से लगभग 4 किलोमीटर नीचे रास्ता भटक गए और नदी के दूसरी ओर फंस गए थे। इनमें से एक श्रद्धालु की तबीयत भी बिगड़ गई, जिसके चलते सभी चलने में असमर्थ हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिनचोली पुलिस चौकी में सुरक्षित सुपुर्द किया।

#KedarnathRescue #PilgrimsLost #SDRFOperation #NighttimeRescue #GarudChattiIncident

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version