चमोली : चमोली पुलिस ने फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले आरोपी शिक्षक शिव कुमार सैनी को गिरफ्तार किया। यह मामला उस समय उजागर हुआ जब जिला शिक्षा अधिकारी गोपेश्वर, धर्म सिंह रावत ने 8 जनवरी 2025 को थाना गोपेश्वर में शिकायत दर्ज करवाई कि शिव कुमार सैनी, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहलचौरी, विकास खण्ड गैरसैंण, ने शैक्षिक प्रमाण पत्रों में छेड़छाड़ करके और फर्जी शैक्षिक अंक पत्र के आधार पर सरकारी सेवा में नियुक्ति प्राप्त की।
शिकायत के आधार पर थाना गोपेश्वर में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस अधीक्षक चमोली, सर्वेश पंवार के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपी ने वर्ष 2008 में शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षक के पद पर गैरसैण, चमोली में नौकरी प्राप्त की थी। विभागीय जांच में यह मामला सामने आने के बाद आरोपी को बर्खास्त कर दिया गया था।
विवेचना के दौरान यह जानकारी भी सामने आई कि आरोपी ने 1989 में अपने इंटरमीडिएट का शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनवाया था, जिसका इस्तेमाल करते हुए उसने नौकरी हासिल की थी। पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों और संपत्तियों की भी जांच शुरू कर दी है।
गोपेश्वर पुलिस द्वारा की गई जांच और सर्विलांस सेल चमोली द्वारा मिली सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने 5 जनवरी 2025 को आरोपी शिव कुमार सैनी को रुड़की, हरिद्वार के शिवपुरम पनियाला रोड से गिरफ्तार किया। फिलहाल, पुलिस आरोपी के फर्जी प्रमाण पत्रों और अर्जित संपत्तियों की जांच कर रही है।