पिथौरागढ़ : जिले में अवैध शराब तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करने और माफियाओं की गतिविधियों को समाप्त करने के उद्देश्य से पिथौरागढ़ पुलिस ने एक और बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस कप्तान रेखा यादव के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, ग्राम चौनाला के चौड़ाधार गेट के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त संतोष कुमार (पुत्र स्व. हरीश राम), निवासी ग्राम डम्डे, गंगोलीहाट, जिला पिथौरागढ़ को पकड़ा और उसके पास से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना गंगोलीहाट में धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
#PithoragarhPolice #IllegalLiquor #LiquorSmuggling #GangoliHaatPolice #PoliceSuccess #IllegalLiquorSeizure #SpecialDrive #PoliceOperation #CrimePrevention #SSPRekhaYadav #TacklingLiquorMafia #SmugglerCaught #LiquorRaids #ExcisableGoodsAct #PoliceAction #UttarakhandPolice #CrimeControl