चंडीगढ़ – अमृतसर के निकटवर्ती कस्बा जंडियाला गुरु में अमृतसर पुलिस ने एक गैंगस्टर अमृतपाल अमरी को एनकाउंटर में मार गिराया है। अमरी तीन मर्डर केस में शामिल था जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया था।
जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय अमरी से अलग अलग मामलों में पूछताछ चल रही थी। इसी दौरान उसने बताया कि उसने नहर के किनारे हेरोइन छिपा रखी है। पुलिस उससे हेरोइन की रिकवरी करवाने के लिए नहर किनारे लेकर गई थी। वहां पर गैंगस्टर ने एक पिस्टल भी छिपा रखा था।
अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी सतिंदर सिंह के अनुसार हेरोइन निकालने के दौरान उसने वहां पर छिपा कर रखे पिस्टल को निकाला और फायरिंग करते हुए हथकड़ी लगे ही भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसे रुकने को कहा लेकिन वह फायरिंग करता हुआ भागता रहा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और उसे मार गिराया। पुलिस ने उससे 0.30 बोर का एक चाइनीज पिस्टल भी बरामद किया है। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है, जिसे अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है।