Haridwar
कुत्ते का शिकार करने जाना गुलदार को पड़ा भारी, हिम्मत दिखाते हुए डट कर किया सामना कर दिया घायल।
हरिद्वार – आपने आज तक कुत्ते को का शिकार करते हुए गुलदार को तो देखा होगा लेकिन आज हम जो आपको बताने जा रहे हैं उसमें कुत्ते का शिकार करने आए गुलदार को ही कुत्तों ने घेर लिया है दरअसल हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में एक डेरी फार्म में देर रात गुलदार जंगल से निकलकर कुत्तों का शिकार करने के लिए आया लेकिन अब कुत्ते भी कहां गुलदार से डरने वाले हैं कुत्तों ने भी हिम्मत दिखाते हुए गुलदार का डट के सामना किया और गुलदार को घायल कर दिया जिसके बाद शोर शराबा होता देख डेरी फार्म के मालिक ने आनन फानन में कमरे का गेट बंद किया जिसमें गुलदार फस गया जिसके बाद सूचना वन विभाग को दी गई और वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू किया।