Haridwar

कुत्ते का शिकार करने जाना गुलदार को पड़ा भारी, हिम्मत दिखाते हुए डट कर किया सामना कर दिया घायल।

Published

on

हरिद्वार – आपने आज तक कुत्ते को का शिकार करते हुए गुलदार को तो देखा होगा लेकिन आज हम जो आपको बताने जा रहे हैं उसमें कुत्ते का शिकार करने आए गुलदार को ही कुत्तों ने घेर लिया है दरअसल हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में एक डेरी फार्म में देर रात गुलदार जंगल से निकलकर कुत्तों का शिकार करने के लिए आया लेकिन अब कुत्ते भी कहां गुलदार से डरने वाले हैं कुत्तों ने भी हिम्मत दिखाते हुए गुलदार का डट के सामना किया और गुलदार को घायल कर दिया जिसके बाद  शोर शराबा होता देख डेरी फार्म के मालिक ने आनन फानन में कमरे का गेट बंद किया जिसमें गुलदार फस गया जिसके बाद सूचना वन विभाग को दी गई और वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू किया।
जानकारी देते हुए हरिद्वार के वन रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि कल देर रात 3:00 बजे एक गुलदार के बहादराबाद क्षेत्र में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके पास मौके पर पहुंचकर देखा गया तो गुलदार एक कमरे में बंद था जिसके बाद गुलदार को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन चलाया गया पहले गुलदार को दो बार ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की गई लेकिन किसी कारणवश वह ट्रेंकुलाइज नहीं हुआ जिसके बाद डायरेक्ट पिंजरे में ही गुलदार को पकड़ा गया है उन्होंने बताया कि गुलदार जंगल से निकाल कर कुत्ते का शिकार करने के लिए क्षेत्र में आया था लेकिन वह फस गया फिलहाल गुलदार को रेस्क्यू सेंटर में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है जहां उसका उपचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version