Job

सरकारी नौकरी का मौका: RRB ने टेक्नीशियन भर्ती के लिए 6374 पदों को दी मंजूरी

Published

on

RRB Technician Recruitment 2025: अगर आप लंबे समय से रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो अब वो सपना पूरा होने का वक्त आ गया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 10 जून 2025 को एक प्रेस रिलीज जारी कर के RRB Technician भर्ती 2025 के तहत 6374 पदों को मंजूरी दी है। यह भर्ती टेक्नीशियन ग्रेड-1 और ग्रेड-3 के पदों के लिए की जाएगी।

रेलवे की ओर से साफ कर दिया गया है कि फिलहाल जो पद संख्या बताई गई है वो अस्थायी है और अंतिम अधिसूचना में इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

किस ज़ोन में कितने पद ?

इस भर्ती प्रक्रिया में देशभर के 18 रेलवे जोन और विभिन्न प्रोडक्शन यूनिट्स को शामिल किया गया है। कुछ प्रमुख ज़ोनवार पद इस प्रकार हैं…..

साउथर्न रेलवे (SR) – 1215 पद (सबसे ज़्यादा)

ईस्टर्न रेलवे (ER) – 1119 पद

वेस्टर्न रेलवे (WR) –  849 पद

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) – 404 पद

नॉर्दर्न रेलवे (NR) – 478 पद

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (NCR) – 241 पद

सेंट्रल रेलवे (CR) – 305 पद

ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) – 31 पद (सबसे कम)

कौन कर सकता है आवेदन?

ग्रेड-1 टेक्नीशियन के लिए उम्र 18 से 36 वर्ष

ग्रेड-3 टेक्नीशियन के लिए उम्र 18 से 33 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता: B.Sc. या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा अनिवार्य है

चयन प्रक्रिया में पहले CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) होगी उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा।

10 जून को सूचना जारी की गई थी….लेकिन ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत और अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। ये जानकारी रेलवे की ओर से जल्द ही विस्तृत अधिसूचना में दी जाएगी।

नोट: सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे RRB की अधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें।

 

 

 

 

#RRBTechnicianRecruitment2025 #RailwayTechnicianVacancy2025 #RRBTechnicianNotification #RailwayJobs2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version