Dehradun

शासन ने आईपीएस अधिकारियों का किया फेरबदल, आदेश जारी।

Published

on

देहरादून – भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्तम्भ-3 में उल्लिखित पद से, स्तम्भ-4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए स्तम्भ-5 में उल्लिखित पद पर तत्काल प्रभाव से पदोन्नति / रिक्ति/जनहित में स्थानान्तरित / तैनात किया गया है। तात्कालिक प्रभाव से प्रान्तीय पुलिस सेवा के अधिकारी, प्रकाश चन्द्र को उनके वर्तमान पदभार, उप सेनानायक, आई.आर.बी. द्वितीय देहरादून से अवमुक्त करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, हल्द्वानी नैनीताल के पद पर स्थानान्तरित / तैनात किया गया है। 2- उक्त अधिकारी कार्यभार ग्रहण कर, कार्यभार प्रमाणक की प्रति शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उत्तराखंड शासन ने 6 आईपीएस अधिकारियों को किया गया इधर से उधर।

आईपीएस अमित कुमार सिन्हा को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के साथ-साथ अपर पुलिस महानिरीक्षक पुलिस दूर संचार भी दिया गया।

आईपीएस वी. मुरुगेशन  से अपर महानिदेशक पुलिस दूरसंचार को हटाकर, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग दिया गया।

आईपीएस विम्मी सचदेवा रमन को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक और पीएसी से हटाया गया। फिलहाल होल्ड पर रखा गया है।

आईपीएस अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक पीएससी एवं एटीसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

आईपीएस आनंद शंकर ताकवाले को पुलिस महानिदेशक के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक दिया गया।

Advertisement

आईपीएस राजीव स्वरूप को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा का अतिरिक्त जिम्मा मिला।

PPS अधिकारी प्रकाश चंद को बनाया गया एसपी हल्द्वानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version