Dehradun

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया ‘‘शिक्षा की बात’’ कार्यक्रम का शुभारंभ, 13 सौ से अधिक विद्यालय जुड़ेंगे वर्चुअली

Published

on

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने आज देहरादून स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से शिक्षा विभाग की अभिनव पहल ‘‘शिक्षा की बात’’ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के दूरस्थ और विविध सामाजिक-भौगोलिक पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों को प्रेरणादायी व्यक्तित्वों से सीधे संवाद का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर राज्यपाल ने चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों के बच्चों से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने करियर और जीवन से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर राज्यपाल ने अपने अनुभवों के आधार पर सहज और प्रेरणादायी तरीके से दिया। उन्होंने बच्चों को सफलता के लिए “बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध प्रयास करने” की सलाह दी।

राज्यपाल ने कहा कि ‘‘शिक्षा की बात’’ शिक्षा विभाग की दूरदर्शी और सराहनीय पहल है, जो बच्चों के भविष्य को नई दिशा देगी। उन्होंने तकनीक के सही उपयोग को समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक एक समान अवसर देने वाला सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण केंद्रीय वर्चुअल स्टूडियो से किया जाएगा, जिससे 13 सौ से अधिक विद्यालय प्रत्यक्ष रूप से जुड़ेंगे।

हर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शिक्षाविद, साहित्यकार, समाजसेवी, वैज्ञानिक, सैन्य अधिकारी, व्यवसायी जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।

राज्यपाल ने बच्चों से नशे से दूर रहने, माता-पिता का सम्मान करने, संस्कृति और परंपराओं को संजोने, और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। साथ ही शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से बचाने में मार्गदर्शक बनें।

कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने शिक्षा विभाग की इस तकनीकी पहल की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, उनकी प्रतिभा को निखारते हैं, और उन्हें जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version