Dehradun

राज्यपाल गुरमीत सिंह की आत्मीय मुलाकात, घायल जवानों को मिला हौंसला और स्नेह

Published

on

Uttarakhand Governor meets brave soldiers injured in the Dharali disaster.

देहरादून, राजभवन: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को देहरादून स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल का दौरा किया और हाल ही में उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा में घायल हुए जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

राज्यपाल ने अस्पताल में भर्ती जवानों से आत्मीय संवाद करते हुए उनके साहस, दृढ़ता और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। उन्होंने जवानों से आपदा के दौरान उनके अनुभव भी सुने और उनके अदम्य मनोबल और सेवाभाव की प्रशंसा की।

राज्यपाल ने जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उपस्थित चिकित्सकों से विस्तृत जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि घायल सैनिकों को हर संभव उपचार सुविधा और देखभाल उपलब्ध कराई जाए।

इस अवसर पर जीओसी सब एरिया मेजर जनरल एम.पी.एस. गिल सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version