देहरादून : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सोमवार को राजभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य पुरस्कारों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन की सेवा भावना की सराहना की।
प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित इस समारोह में कुल 194 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए, जिनमें 63 स्काउट, 51 गाइड, 31 रोवर, 27 रेंजर और 22 यूनिट लीडर शामिल थे। यह पुरस्कार प्रमाण पत्र पिछले वर्षों 2019, 2021, 2022, 2023 और 2024 के राज्य पुरस्कारों के तहत प्रदान किए गए, जिसमें विद्यालय और महाविद्यालय दोनों के प्रतिभागी शामिल थे।
इसके अलावा, इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर उप राष्ट्रपति अवार्ड मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले जनपद नैनीताल और ऊधमसिंह नगर को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस साल आयोजित डायमंड जुबली “जम्बूरी” 28 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक तमिलनाडु में सम्पन्न हुई थी, जिसमें उत्तराखण्ड प्रदेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रदेश के विभिन्न जनपदों ने 16 प्रतियोगिताओं में भाग लिया और जनपद अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और उत्तरकाशी ने ‘ए’ और ‘बी’ ग्रेड प्राप्त किए। इन जनपदों को कुल 07 प्रशंसा पत्र दिए गए।
राज्यपाल ने इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन समर्पण और सेवा की भावना से कार्य कर रहा है। उन्होंने आपदा, दुर्घटनाओं और अन्य संकट के समय राहत और बचाव कार्यों में संगठन की सक्रिय भूमिका की सराहना की और उनके निस्वार्थ सेवा कार्यों को प्रेरणादायक बताया।